धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की मुलाकात 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी। चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री से संपर्क किया, और यही उनकी दोस्ती का पहला कदम बना। कुछ महीनों की मुलाकातों के बाद, दोनों ने अगस्त 2020 में सगाई कर ली और 11 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए। शादी की शुरुआत जितनी खूबसूरत थी, अफवाहों के मुताबिक, अब उनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है। (Image source: instagram)
धनश्री वर्मा कई हुनरों की धनी हैं। एक डेंटिस्ट होने के साथ-साथ, वह एक शानदार डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं। टीवी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में उन्होंने अपनी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। हालांकि, वे शो की विजेता नहीं बन सकीं, लेकिन अपनी कला के जरिए उन्होंने दर्शकों और जजों का ध्यान खींचा। इसके अलावा, धनश्री यूट्यूब पर भी काफी पॉपुलर हैं। उनके चैनल पर 2.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जहां वह डांस वीडियो और अपनी जिंदगी के पल शेयर करती हैं। (Image source: instagram)
धनश्री सिर्फ एक प्रतिभाशाली कलाकार ही नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी जाती है। वह अपने यूट्यूब चैनल, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और कोरियोग्राफी से मोटी कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, धनश्री जल्द ही तेलुगू फिल्म में भी नजर आ सकती हैं।(Image source: instagram)
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चहल और धनश्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। अफवाहें हैं कि दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग करने का मन बना लिया है। तलाक की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों के बीच बढ़ती दूरी को लेकर चर्चाएं जारी हैं।(Image source: instagram)
चहल और धनश्री की जोड़ी को फैंस ने हमेशा सराहा है। दोनों की सोशल मीडिया पर साथ की तस्वीरें और मस्तीभरे वीडियोज फैंस के बीच खूब लोकप्रिय थे। हालांकि, अब इन तलाक की खबरों ने उनके प्रशंसकों को निराश कर दिया है। लोग इस खबर पर चहल और धनश्री की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल, अफवाहें ही चर्चाओं का केंद्र बनी हुई हैं। (Image source: instagram)