Get App

नोरा फतेही जैसी Body चाहिए तो जान लीजिए ये सीक्रेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी खुबसुरती के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चों में रहती हैं। उनका कर्वी फिगर बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिटनेस को मात देता है। देखिए क्या है नोरा फतेही का पूरा फिटनेस सीक्रेट

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 14:27
Story continues below Advertisement
अगर आप भी नोरा फतेही की तरह फिट दिखना चाहती हैं, तो जान लिजिए ये सीक्रेट।(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

नोरा फतेही सिल्वर स्क्रीन पर अपने शानदार डांस मूव्स और डांसिंग टैलेंट से सभी बॉलीवुड एक्ट्रेसों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। फिटनेस के मामले में नोरा फतेही सभी को टक्कर देती हैं।(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

नोरा की फिटनेस का राज उनके डांस, एक्सरसाइज और उनके सख्त डाइट प्लान है। नोरा अपने कर्वी और टोंड फिगर को मेनटेन रखने के लिए रैगुलर तौर पर वर्कआउट, प्राणायाम और एक्सरसाइज करती हैं।(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

नोरा फतेही का मानना है कि फीजिकल हेल्थ के साथ ही मेंटल हेल्थ का स्वस्थ रहना भी उतना ही जरूरी होता है। इसलिए वे एक्सरसाइज करने के साथ ही मेडिटेशन और अध्यात्म में भी विश्वास रखती हैं।(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

नोरा फतेही वेट लिफ्टिंग, स्क्वैट्स, पुलअप्स, पुशअप्स के साथ ही करना काफी पसंद करती हैं। कैलोरी बर्न करने के लिए वे वेट ट्रेनिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करना भी पसंद करती हैं।(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

नोरा डाइट को लेकर भी सख्त रहती हैं। वे बाहर का कुछ भी खाने के बजाय घर का खाना खाना ही पसंद करती हैं। ब्रेकफास्ट में उन्हें फल, सलाद, ब्राउन ब्रेड और बादाम का दूध आदि का सेवन करना पसंद करती हैं।(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

नोरा लंच में चिकन, ताजी सब्जियां और चावल खाती हैं। वहीं, डिनर में उन्हें मैश पोटैटो, ब्रोकली, चिकन और दाल आदि खाना बहुत पसंद हैं। इसके साथ-साथ वे पर्याप्त मात्रा में पानी और भरपूर नींद भी लेती हैं।(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

2025 में रिलीज होने वाली फिल्म हाउसफुल 5 में नोरा नजर आएंगी । (IMAGE SOURCE: GOOGLE)