बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने अपने तलाक को लेकर बात की है। ईशा ने टिम्मी नारंग से नवंबर 2023 में तलाक ले लिया। शादी के 14 साल बाद तलाक लेने के इस निर्णय को ईशा ने कठिन बताया है।(image source: starsunfolder)
बॉलीवुड की ब्यूटीफुल गर्ल यानि ईशा कोप्पिकर ने हाल ही में अपने तलाक को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.(image source: Instagram)
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘ मैंने अपनी बेटी रिआना के साथ नारंग हाउस छोड़ दिया था. लेकिन जब वो वहां पैदा हुई तो उसने सारी सुख सुविधाएं देखी थी. ऐसे में मुझे नहीं पता था कि घर छोड़ने के बाद मैं वो सब उसे दे पाऊंगी या नहीं..'(image source: google)
ईशा कोप्पिकर ने कहा कि, मैं भले ही बेटी के सथ नए घर में शिफ्ट हो गई, लेकिन टिम्मी उसके साथ समय बिताने के लिए रोज वहां आते हैं. हम भले ही अब पति-पत्नी ना हो, लेकिन अपनी बच्ची के पेरेंट्स हैं..'(image source: google)
ईशा कोप्पिकर पति टिम्मी से तलाक लेने के लिए तैयार नहीं थी. उन्हें अपनी बेटी को लेकर डर था. लेकिन वो अपनी बेटी को समझाती इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को बता दिया. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और माफी भी मांगी थी..'(image source: google )
ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर में ‘पिंजर’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.(image source: YouTube)