Get App

Juhi Chawla Birthday: इन फिल्मों में जूही चावला ने बिखेरा अपना जलवा

जूही चावला आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही है। जूही चावला साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी है। उन्होंने 1984 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेस्ट ड्रेस का भी पुरस्कार हासिल किया है।जूही ने अपने करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं, जिनमें उनकी अदाकारी को भी सराहा गया। जूही के जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ यादगार फिल्में

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 17:53
Story continues below Advertisement
90 के दशक में बाॅलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस जूही चावला आज अपना 55वां बर्थडे मना रही हैं। जूही का मिस इंडिया से लेकर एक सफल एक्ट्रेस बनने तक का सफर शानदार रहा.(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

जूही चावला 90 के दौर की उन एक्ट्रेस हैं, जो अभी भी एक्टीव हैं और फिल्मों के साथ ओटीटी स्पेस में दस्तक दे चुकी हैं। जूही यशराज बैनर की सीरीज द रेलवेमेन में नजर आएंगी। अगर जूही के करियर की बात करें तो उन्हें तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं।(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

जूही चावला ने बॉलीवुड में अपने करयर की शुरुआत सल्तनत से किया था, जिसमें वो करण कपूर के अपोजिट थीं, इस फिल्म में वो लीड रोल मे नही थी थी, क्योंकि मुख्य भूमिका में श्रीदेवी थीं। जूही ने बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू आमिर खान के साथ ‘कयामत से कयामत तक’ बॉलीवुड से किया था (IMAGE SOURCE: GOOGLE)

जूही चावला ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सल्तनत से किया था, जिसमें वो करण कपूर के अपोजिट थीं, इस फिल्म में वो लीड रोल मे नही थी, क्योंकि मुख्य भूमिका में श्रीदेवी थीं। जूही ने बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू आमिर खान के साथ ‘कयामत से कयामत तक’ बॉलीवुड से किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। (IMAGE SOURCE: GOOGLE)

जूही चावला की कॉमिक टाइमिंग एकदम ऑन स्पॉट होती है। इसका सबूत है फिल्म ‘हम है राही प्यार के’। फिल्म में वो एक टॉमबॉय मद्रासी लड़की के भुमिका में नजर आई थी. जो शादी नहीं करना चाहती और इसके लिए वो घर से भाग जाती है। इस फिल्म में उनका साथ एक बार फिर से आमिर खान ने दिया था। (IMAGE SOURCE: GOOGLE )

बॉलीवुड की एक और कल्ट क्लासिक ‘डर’, जितनी शाह रुख खान की फिल्म थी, उतनी ही जूही चावला की भी। यश चोपड़ा निर्देशन में बनने वांली  थ्रिलर फिल्म में शाह रुख खान नेगेटिव रोल में थे, जबकि सनी देओल ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म की कहानी किरण यानी जूही के किरदार पर आधारित थी। (IMAGE SOURCE: GOOGLE)

दरार जूही की यादगार फिल्मों में से एक है। अमेरिकन फिल्म स्लीपिंग विद द एनमी से प्रेरित दरार से अरबाज खान ने अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था। इस फिल्म में जूही ऋषि कपूर के अपोजिट थीं। (IMAGE SOURCE: GOOGLE)

नागेश कुूकुनूर की फिल्म ‘दीवारें’ जो की एक फलोप फिल्म रही, लेकिन इस फिल्म की क्रिटिक्स ने लोगो का दिल खूब जीता था। जूही चावला के साथ जैकी श्रॉफ, नसीरूद्दीन शाह और गुलशन ग्रोवर प्रमुख भूमिकाओं में थे। वहीं, जूही चावला इस फिल्म में एक डॉक्युमेंट्री निर्देशक के किरदार में नजर आई थी। (IMAGE SOURCE: GOOGLE )

माय ब्रदर निखिल फिल्म में एक भाई और एक बहन की कहानी है, वो बहन जो अपने भाई के लिए दुनिया से लड़ जाए। फिल्म में जूही चावला और संजय सूरी मुख्य भुमिका में थे। फिल्म में एड्स जैसे सेंसिटिव टॉपिक को उस वक्त चुना गया था, जब लोग इस बारे में ज्यादा बात नहीं करते थे, या बात करने से हिचकिचाते थे। (IMAGE SOURCE: GOOGLE)