Get App

Khushi Kapoor Birthday: गर्ल गैंग पजामा पार्टी में क्यों पहुंचे वेदांग रैना? देखें Photos

खुशी कपूर ने अपने 24वें जन्मदिन पर की गई पजमा पार्टी की तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उनके सभी दोस्त मस्ती करने पहुंचे

अपडेटेड Nov 07, 2024 पर 15:05
Story continues below Advertisement
खुशी कपूर ने अपने 24वें जन्मदिन पर की गई पजमा पार्टी की तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उनके सभी दोस्त मस्ती करते हुए नजर आए। (image source: google)

खुशी कपूर ने अपने 24वें जन्मदिन पर एक धमाकेदार पजामा पार्टी रखी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी शामिल हुए। (image source: google)

एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली बेटी खुशी कपूर ने 5 नवंबर को अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने 24वें बर्थडे पर पजामा पार्टी रखी, जिसमें सभी दोस्त मस्ती करने पहुंचे। (image source: google)

ओरी यानी ओरहान अवत्रामणि ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें केक कटिंग की झलकियां हैं। इस वीडियो में खुशी बर्थडे कैंडल बुझाते हुए नजर आ रही हैं।(image source: google)

इस बर्थडे की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो खुशी और ओरी ने शेयर किए हैं। इन झलकियों में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप और उनकी दोस्त मुस्कान चनाना भी नजर आ रही हैं। (image source: google)

तस्वीरों में खुशी अपने दोस्तों आलिया कश्यप, वेदांग रैना और शनाया कपूर समेत दूसरे दोस्तों के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं |(image source: google)

एक फोटो में बोनी कपूर अपनी बेटी और उनकी दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो के लिए पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। बर्थडे गर्ल की दूसरी कैंडिड तस्वीरों में वह कैमरे के लिए पोज़ देते हुए मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं।(image source: google)

खुशी के पोस्ट पर शनाया कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, अंशुला और उनकी बहन जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने उन्हें विश किया है। शिखर ने बधाई देते हुए लिखा- "हैप्पी बर्थडे खुशु, बेस्ट डॉग मॉमी।" (image source: google)

वर्क फ्रंट की बात करें तो खुशी कपूर जुनैद खान के साथ अद्वैत चंदन की आने वाली फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म, लोकप्रिय तमिल फिल्म 'लव टुडे' का हिन्दी वर्जन है, जो 7 फरवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाली है। (image source: google)