Get App

हिन्दी की 5 फिल्में जिसने 2024 में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, कमाई के तोड़ दिए कई रिकॉर्ड

2024 में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और प्रभास की कल्कि 2898 एडी जैसी कई दमदार फिल्में सिनेमाघरों में आई लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल किस फिल्म ने सबसे अधिक कमाई की? नहीं! तो चलिए हम आपको बताते हैं

अपडेटेड Nov 17, 2024 पर 15:02
Story continues below Advertisement
2024 लगभग खत्म होने वाला है। इस साल भी पूरे भारत में करीब 1500 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई लेकिन हमेशा की तरह कुछ ही फिल्में थी जिसने अच्छी कमाई की। आज हम आपको 2024 की 5 सबसे अधिक कमाई करने वाले फिल्मों के बारे में बात रहे हैं। (Image- Google)

Stree 2:साल 2024 में हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’। इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फिल्म में 'अमर कौशिक' के साथ 'पंकज त्रिपाठी', 'अभिषेक बनर्जी' और 'अपारशक्ति खुराना' मुख्य भूमिका में हैं। (Image- Google)

Kalki 2898 AD: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी है जिसने वर्ल्ड वाइड ₹1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की वहीं इस फिल्म ने केवल हिन्दी में 285.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को 'नाग अश्विन' ने डायरेक्ट किया है। प्रभास के साथ ही फिल्म में 'अमिताभ बच्चन', 'कमल हासन' और 'दीपिका पादुकोण' मुख्य भूमिका में हैं। (Image- Google)

Singham Again: सिंघम सीरिज की इस फिल्म ने अब तक करीब ₹350 करोड़ की कमाई की है। वहीं इस फिल्म का बजट भी 350-360 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। फिल्म में 'अजय देवगन' के साथ 'अक्षय कुमार' मु्ख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को अक्षय के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है। क्योंकि अक्षय की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं। (Image- Google)

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी ‘सिंघम अगेन’ के साथ ही थिएटर्स में रिलीज हुई। 15 दिनों में इस पिक्चर ने लगभग 216 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को अभी लोग सिनेमाघरों में देखने जा रहे हैं। इससे उम्मीद है इसकी कमाई और बेढंगी। फिल्म को 'आकाश कौशिक' ने लिखा है वहीं डायरेक्शन का कमान 'जो अनीस बज़्मी' ने संभाली है। (Image- Google)

Fighter: 'फाइटर'2024 भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द ने किया है, जो उनके द्वारा रेमन चिब के साथ लिखी गई एक कहानी पर आधारित है। वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने साथ मिलकर फिल्म को बनाया है। फिल्म ने हिन्दी में 212 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। (Image- Google)