Credit Cards

IPL 2025 Auction: कौन हैं मल्लिका सागर? जो करेंगी IPL 2025 मेगा ऑक्शन

टाटा IPL प्लेयर ऑक्शन की लिस्ट जारी हो गई है जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 मेगा ऑक्शन के होस्ट का नाम सामने आ चुका है. पिछली बार की तरह दुबई में हुए IPL ऑक्शन की होस्ट मल्लिका सागर ही इस बार भी मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी करवाती नजर आएंगी

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 20:16
Story continues below Advertisement
मल्लिका सागर आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं.वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं. दुबई में हुए पिछले आईपीएल ऑक्शन की होस्ट मल्लिका सागर ही इस बार भी मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी करवाती नजर आएंगी.(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

मल्लिका सागर का जन्म मुंबई में एक व्यवसायी परिवार में हुआ था और वह संयुक्त राज्य अमेरिका से लौटने के बाद अब मुंम्बई शहर में ही रह रही हैं.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

मल्लिका ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज से कला इतिहास की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने साल 2001 में सिर्फ 26 साल की उम्र में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज से अपने करियर की शुरुआत की थी.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

मल्लिका की नेटवर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक मल्लिका सागर का नेटवर्थ लगभग 15 मिलियन डॉलर हैं.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

मल्लिका सागर ने स्पोर्ट्स ऑक्शनर के रूप में अपना डेब्यू प्रो कबड्डी लीग यानी के PKL से किया था. वह PKL की आठवें सीजन में ऑक्शनीर थीं.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

मल्लिका इसके साथ ही क्रिस्टीज की पहली भारतीय ऑक्शनीर बन गई. मल्लिका के पास बतौर ऑक्शनर 25 सालों का अनुभव है. मल्ल्किा मुंबई की फेमस पुंडोले आर्ट गैलरी में कई बार नीलामी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर चुकी हैं.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

मल्लिका को Digital India skill में महारथ हासिल है. वह महिला प्रीमियर लीग यानी के WPL में ऑक्शनर रह चुकी हैं.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

IPL के शुरुआती 10 सालों तक रिचर्ड मैडली नीलामीकर्ता थे. उसके बाद ह्यूज एडमीड्स आईपीएल में ऑक्शनर की भूमिका निभाने लगे. अब मल्लिका IPL में नीलामीकर्ता की भूमिका में हैं.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

टाटा IPL प्लेयर ऑक्शन की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें कुल 574 खिलाड़ी शामिल हैं, जो 24 और 25 नवंबर, 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी में शामिल होंगे. (IMAGE SOURCE: GOOGLE)

नीलामी में शामिल होने वाले 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

Story continues below Advertisement