2025 सीजन की तैयारी में फ्रेंचाइजी के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, सऊदी अरब में आयोजित होगा। IPL की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, इस नीलामी में 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया है। इस नीलामी में ipl की 10 फ्रेंचाइजी शामिल होंगी। नीलामी लिस्ट में जहां ज्यादतर यंग प्लेयर हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो एक दशक से क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमाए हुए हैं। हम आपको 7 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात रहे हैं। (Image- Google)
James Anderson (Age-42): इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। एंडरसन ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था। जहां तक टी20 क्रिकेट की बात है तो इस प्रारूप में उनका अंतिम मैच लंकाशायर के लिए 2014 में नेटवेस्ट ब्लास्ट फाइनल था। एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से अपना आखिरी टी20 मैच 2009 में खेला था। वहीं जेम्स एंडरसन बैस प्राइस की बात करें तो 1.25 करोड़ है। (Image- Google)
Jamie Overton (Age-41): 41 साल के अंग्रेजी क्रिकेटर जेमी ओवरटन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने समरसेट के लिए 2012 में क्लाइड्सडेल बैंक 40 में सरे के खिलाफ पदार्पण था। (Image- Google)
Faf du Plessis (Age-40): चाहे बात हो IPL इतिहास की सबसे सक्सेसफुल टीम CSK या फिर खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की,दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट फाफ डू प्लेसिस ने हमेशा अपने फैन्स के उम्मीदों पर उतर कर दिखाया है। खास कर CSK के साथ उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है। आईपीएल 2025 में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ नीलामी में शामिल हो रहे हैं। (Image- Google)
Mohammad Nabi (Age-40): अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद "माबो" नबी भी इस नीलामी में 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ शामिल हो रहे हैं। नबी दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। नबी के नाम किसी अफगान क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज पचास रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। (Image- Google)
David Warner (Age-38): डेविड एंड्रयू वार्नर सिर्फ क्रिकेट ग्राउंड ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। वार्नर एक अच्छे खिलाड़ी के साथ ही काफी अच्छे इंसान भी हैं। यही वजह की लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के नाम ब्रिसबेन में शतक बनाने का खिताब शामिल है। वार्नर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। (Image- Google)
Ravichandran Ashwin (Age-38): भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल 38 साल के रविचंद्रन अश्विन भी इस नीलामी में शामिल हो रहे हैं। उनका Base Price 2 करोड़ है। IPL में अश्विन का करियर काफी अच्छा रहा है। अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स, राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। (Image- Google)