हर एक शेयर पर मिलेगा ₹512 का बंपर डिविडेंड, 29 जुलाई है रिकॉर्ड डेट

Bosch Dividend Record Date: कंपनी की सालाना आम बैठक 4 अगस्त को होने वाली है। इसमें शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का पेमेंट 18 अगस्त 2025 को या उसके बाद किया जाएगा। बॉश ने मई महीने में फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 23:01
Story continues below Advertisement

Bosch Ltd, जर्मनी की मल्टीनेशनल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी Robert Bosch GmbH की इंडिया यूनिट है। भारत में बॉश, मोबिलिटी सॉल्यूशंस, इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर गुड्स और एनर्जी एंड बिल्डिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी और सर्विसेज की सप्लाई करती है।

जर्मनी की बॉश रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव सप्लायर है। दुनिया भर में चलने वाले लगभग सभी 1.5 अरब व्हीकल्स में बॉश के पुर्जे इस्तेमाल किए जाते हैं। यह स्पार्क प्लग से लेकर ऑटोमेटेड ड्राइविंग सॉफ्टवेयर तक सब कुछ बनाती है।

Bosch Ltd ने मई महीने में फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम और फाइनल मिलाकर कुल 375 रुपये का डिविडेंड, शेयरहोल्डर्स को दिया था।

कंपनी की सालाना आम बैठक 4 अगस्त को होने वाली है। इसमें शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का पेमेंट 18 अगस्त 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।

Bosch Ltd का शेयर BSE पर शुक्रवार, 25 जुलाई को 37819.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में लगभग 100 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं 3 महीनों में इसने लगभग 35 प्रतिशत और एक महीने में 19 प्रतिशत की बढ़त देखी है।

जून 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 70.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 39,052 रुपये और निचला स्तर 25,938.20 रुपये है।

जनवरी-मार्च ​2025 तिमाही में Bosch Ltd का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% बढ़कर 5,233 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 2% घटकर 554 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA 16% की बढ़ोतरी के साथ 647 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA Margin 13.17% रहा।