Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। फार्मा को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स आज ग्रीन रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 769.09 प्वाइंट्स यानी 0.95% की बढ़त के साथ 81721.08 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.99% यानी 243.45 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24853.15 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Centum Electronics । मौजूदा भाव: ₹2321.10 (+12.48%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आने पर सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 18.54% उछलकर ₹2446.10 पर पहुंच गए। मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स ₹7 करोड़ के शुद्ध घाटे से उबरकर ₹22 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 24.2% बढ़कर ₹369 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोगुने से अधिक उछलकर ₹42 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 6.1% से बढ़कर 11.3% पर पहुंच गया।
Emcure Pharma । मौजूदा भाव: ₹1288.65 (+10.00%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 64% बढ़कर ₹197.23 करोड़ और रेवेन्यू 19.5% उछलकर ₹2116 करोड़ पर पहुंचा तो एमक्योर फार्मा के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹1288.65 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।
BEL । मौजूदा भाव: ₹383.60 (+0.07%)
यूबीएस ने बीईएल की रेटिंग को रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी और टारगेट प्राइस को भी ₹320 से 40.63% बढ़ाकर ₹450 कर दिया जो इसके लिए सबसे हाइएस्ट टारगेट प्राइस है। इसके चलते बीईएल के शेयर इंट्रा-डे में 1.71% उछलकर ₹389.90 पर पहुंच गए।
BEML । मौजूदा भाव: ₹3715.65 (+2.38%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर ₹256.8 करोड़ और रेवेन्यू 9% उछलकर ₹1652.53 करोड़ पर पहुंचा तो बीईएमएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.40% उछलकर ₹3789.00 पर पहुंच गए।
Bondada Engineering । मौजूदा भाव: ₹425.05 (+9.99%)
आंध्र प्रदेश सरकार के एनर्जी डिपार्टमेंट से ₹9,000 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर बोनडाडा इंजीनियरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹425.05 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। ऑर्डर राज्य के अनंतपुरामू और श्री सत्य साईं जिले में विभिन्न लोकेशंस पर 2000 MW AC/2600 MWp DC सोलर पावर कैपेसिटी के एलोकेशन के लिए है। इस पर 24 महीनों में काम पूरा करना है। प्रोजेक्ट का एग्जीक्यूशन बोंडाडा इंजीनियरिंग की सब्सिडरी Bondada Renewable Energy करेगी। इस प्रोजेक्ट से आंध्र प्रदेश में 3,900 नौकरियां तैयार होंगी। ₹9,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर से कंपनी का ऑर्डर बुक बढ़कर ₹14,000 करोड़ से अधिक हो गया।
Allied Digital । मौजूदा भाव: ₹199.35 (+3.42%)
पुणे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए ₹80 करोड़ का फॉलो-अप ऑर्डर मिलने पर अलाइड डिजिटल सर्विसेज के शेयर इंट्रा-डे में 8.22% उछलकर ₹208.60 पर पहुंच गए। इस ऑर्डर के मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को ₹500 करोड़ से अधिक का ऑर्डर मिल चुका है।
Premier Energies । मौजूदा भाव: ₹1060.20 (-2.18%)
ट्रंप ने क्लीन एनर्जी सेक्टर के कंपनियों की सरकारी फंडिंग को खत्म करने का बिल पेश किया तो अमेरिका में इसे सेक्टर की कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए। इसकी आहट भारट में भी दिखी और प्रीमियर एनर्जीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.12% टूटकर ₹1017.55 पर आ गए।
Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹2766.35 (-7.69%)
ट्रंप के प्रस्तावित टैक्स बिल पर वारी एनर्जीज के भी शेयर इंट्रा-डे में आज 11.04% फिसलकर ₹2666.00 पर आ गए। इसकी वजह ये है कि जेफरीज के मुताबिक वारी एनर्जीज के 57% एक्सपोर्ट ऑर्डर बुक पर रिस्क दिखाई दे रहा है।
Premier Explosives । मौजूदा भाव: ₹546.65 (-9.99%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स का शुद्ध मुनाफा 44.59% गिरकर ₹3.74 करोड़ और रेवेन्यू 15% फिसलकर ₹74 करोड़ पर आया तो प्रीमियम एक्स्प्लोसिव्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹546.65 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Story continues below Advertisement
Jindal Poly Films । मौजूदा भाव: ₹636.65 (-1.10%)
जिंदल पॉली फिल्म्स की सब्सिडरी के नासिक में स्थित प्लांट में लगातार चौथे दिन आग जारी रही, जिससे इसका 90% प्रोडक्शन प्रभावित रहा। यह आग मंगलवार को लगी थी और इसके चलते आस-पास के गांवों को खाली कराना पड़ा। कई जिलों से आई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं। इसमें फोम का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि उसके पास पर्याप्त इंश्योरेंस कवरेज है और नुकसान का कैलकुलेशन किया जा रहा है लेकिन आग के चलते शेयर झुलस गए और आज इंट्रा-डे में 3.95% टूटकर ₹618.25 पर आ गए।