Gainers & Losers: FirstCry समेत इन 10 शेयरों ने बनाया वीकेंड शानदार, खास वजहों से रही 16% तक हलचल

Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज फर्स्टक्राइ (FirstCry), इंडस टावर्स (Indus Towers) और डॉ लाल पैथलैब्स (Dr Lal PathLabs) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से 16% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 16:03
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज मार्केट ग्रीन और रेड जोन में झूलता रहा और दिन के आखिरी में इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी 50 लगभग फ्लैट बंद हुए। आज सेंसेक्स (Sensex) 7.25 प्वाइंट्स यानी 0.01% की फिसलन के साथ 80,710.76 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 6.70 प्वाइंट्स यानी 0.03% उछलकर 24,741.00 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Brainbees Solutions (FirstCry) । मौजूदा भाव: ₹400.85 (+13.88%)
प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगरीज पर जीएसटी दरों में कटौती के चलते फर्स्टक्राई की पैरैंट कंपनी ब्रेनबीस सॉल्यूशंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 15.85% उछलकर ₹407.80 पर पहुंच गए। जीएसटी काउंसिल ने पर्सनल बेबी केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को 18%, बेबी नैपिकन्स और डायपर्स को 12%, खिलौनों को 12% को 5% की कैटेगरी में रख दिया है तो पेंसिल और ज्योमैट्री बॉक्सेज जैसे स्टेशनरी आइटम्स पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया है।

Indegene । मौजूदा भाव: ₹564.15 (+3.90%)
डिजिटल फर्स्ट लाइफ साइंसेज कॉमर्शियलाइजेशन कंपनी इंडीजीन ने भारत में अपना विस्तार करते हुए पुणे में एक नया सेंटर खोला है जिसके चलते इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.96% उछलकर ₹564.45 पर पहुंच गए।

Valiant Communications । मौजूदा भाव: ₹918.60 (+4.88%)
प्राइवेट सेक्टर सिस्टम इंटीग्रेटर्स से ₹84.7 करोड़ का पर्चेज ऑर्डर मिलने पर वैलिएंट कम्युनिकेशंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹919.60 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह ऑर्डर 9 महीने कम्युनिकेश इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए मिला है।

Indus Towers । मौजूदा भाव: ₹337.30 (+4.07%)
प्रमोटर भारती एयरटेल ने 25 अगस्त से 1 सितंबर के बीच ओपन मार्केट में इंडस टावर्स के 68.74 लाख शेयर (0.26% हिस्सेदारी) खरीदे तो इस खुलासे पर इंडस टावर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.46% उछलकर ₹341.75 पर पहुंच गए।

Faalcon Concepts । मौजूदा भाव: ₹43.33 (+1.95%)
जगदम्बा ऑप्टिक्स से ₹4.75 करोड़ के नए वर्क ऑर्डर पर फाल्कन कॉन्सेप्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.95% उछलकर ₹43.33 पर पहुंच गए। इसके तहत कंपनी को नोएडा में एक साइट पर ग्लास, ग्लेजिंग और विंडोज का काम करना है। इस पर 9 महीने में काम पूरा करना है।

Veranda Learning Solutions । मौजूदा भाव: ₹229.45 (+8.21%)
वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस के बोर्ड ने इसके वोकेशनल सेगमेंट की बिक्री को मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10.28% उछलकर ₹233.85 पर पहुंच गए। इस सेगमेंट में ब्रेन4सीई एडुकेशन और वेरांदा मैनेजमेंट शामिल है। कंपनी का लक्ष्य इस बिक्री के जरिए चार मुख्य एरिया पर अपना फोकस करना है।

Dr Lal PathLabs । मौजूदा भाव: ₹3255.80 (-2.10%)
एनएसई पर ₹3,256.30 के भाव पर 2.50 लाख से अधिक शेयरों की ₹81.60 करोड़ में ब्लॉक डील पर डॉ लाल पैथलैब्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.91% टूटकर ₹3228.90 पर आ गए।

Majestic Auto । मौजूदा भाव: ₹333.00 (-1.22%)
मैजेस्टिक ऑटो ने एमिरेट्स टेक्नोलॉजीज में अपनी पूरी 80% शेयरहोल्डिंग की बिक्री ₹196 करोड़ में पूरी की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.94% टूटकर ₹330.55 पर आ गए। कंपनी को इस बिक्री की ₹54.55 करोड़ की आखिरी किश्त 4 सितंबर को मिली।

Shree Digvijay Cement Company । मौजूदा भाव: ₹90.64 (-5.84%)
ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी ने श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी में अपनी 50.10% इक्विटी हिस्सेदारी (7,42,71,009 शेयर) बेचने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 6.40% टूटकर ₹90.10 पर आ गए। एग्रीमेंट के तहत योजना इंडिया रिसर्जेंस फंड एंटिटीज को न्यूनतम 45.01% और अधिकतम 50.10% इक्विटी होल्डिंग बेचने की है।

Story continues below Advertisement

Varun Beverages । मौजूदा भाव: ₹469.70 (-4.04%)
एनएसई पर ₹482.00 के भाव पर 15 लाख से अधिक शेयरों की ₹72.45 करोड़ में ब्लॉक डील पर वरुण बेवेरेजेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.28% टूटकर ₹468.50 पर आ गए।