
Balrampur Chini Mills । मौजूदा भाव: ₹461.35 (+6.57%)
चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी पर शुगर स्टॉक्स उछल पड़े। बलरामपुर चीनी मिल्स की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 7.20% उछलकर ₹464.05 पर पहुंच गया। बता दें कि सरकार ने 15 लाख टन चीनी के एक्सपोर्ट का फैसला लिया है। साथ ही मोलेसिस (शीरे) पर लगाई जाने वाली 50% ड्यूटी भी खत्म कर दी गई है।
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) । मौजूदा भाव: ₹260.65 (+5.98%)
सितंबर तिमाही में नायका का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 145% बढ़कर ₹32.98 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 25% बढ़कर ₹2,346 करोड़ पर पहुंचा तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 7.87% उछलकर ₹265.30 तक पहुंच गए।
Lenskart Solutions । मौजूदा भाव: ₹403.30 +13.30 (+3.41%)
हाई वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के चलते लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के शेंयरों की आज करीब 3% डिस्काउंट पर ₹390.00 पर एंट्री हुई। इसके बाद यह आगे ₹402 के आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह 11.52% टूटकर यह ₹355.70 तक आ गया। चूंकि इसके आईपीओ को 28 गुना से अधिक बोली मिली थी तो आज इसकी तेज गिरावट में कुछ निवेशकों को फिर मौका दिखा और निचले स्तर पर खरीदारी के रुझान से निचले स्तर से यह 16.33% रिकवर होकर ₹413.80 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया।
Infosys । मौजूदा भाव: ₹1514.60 (+2.52%)
अमेरिका में शटडाउन जल्द खत्म होने की उम्मीद पर आज घरेलू स्टॉक मार्केट में आईटी शेयर उछल पड़े। इंफोसिस की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 2.89% उछलकर ₹1520.00 पर पहुंच गया और आज यह निफ्टी 50 का टॉप गेनर है।
Jash Engineering । मौजूदा भाव: ₹477.80 (+4.27%)
अक्टूबर 2025 में ₹50 करोड़ के ऑर्डर पर जश इंजीनियरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.67% उछलकर ₹498.00 पर पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी का ऑर्डर बुक अब ₹890 करोड़ का हो चुका है।
Trent । मौजूदा भाव: ₹4282.35 (-7.41%)
सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने ट्रेंट के ग्रोथ के रुझानों में सुस्ती और बढ़ते कॉम्पटीशन पर सतर्क रुझान अपनाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.80% टूटकर ₹4264.05 पर आ गए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसकी रेटिंग को घटाकर सेल कर दी है और टारगेट प्राइस को ₹7,150 से 39.16% घटाकर ₹4,350 कर दिया।
Transformers & Rectifiers । मौजूदा भाव: ₹314.20 (-20.00%)
सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे और वर्ल्ड बेंक के प्रतिबंध लगाए जाने के चलते ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TRIL) के शेयर आज खुलते ही 20% टूटकर ₹314.20 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बने भी रहे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर भी है। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट और EBITDA दोनों में 25% की गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड बैंक ने नाइजीरिया की इलेक्ट्रिक ग्रिड को बेहतर बनाने के $48.6 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों के चलते कंपनी को अपने फंडिंग वाले प्रोजेक्ट्स से प्रतिबंधित कर दिया है।
Shipping Corp । मौजूदा भाव: ₹252.95 (-5.08%)
सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों पर शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.94% टूटकर ₹243.20 पर आ गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.7% घटकर ₹1,338.8 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 35% कम होकर ₹189 करोड़ रह गया।
V-Mart Retail । मौजूदा भाव: ₹784.85 (-4.01%)
फेस्टिव सीजन और जीएसटी दरों में कटौती के बावजूद सितंबर 2025 तिमाही में ₹8.87 करोड़ के घाटे में रहने के चलते वी-मार्ट रिटेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.63% टूटकर ₹738.95 पर आ गए। हालांकि कंपनी का घाटा कम हुआ है और पिछले साल सितंबर 2025 तिमाही में यह ₹56.51 करोड़ के शुद्ध घाटे में थी।
Seamec । मौजूदा भाव: ₹790.00 (-4.73%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹3.04 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹25.82 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर सीमेक के शेयरों को झटका लगा और इंट्रा-डे में यह 6.72% टूटकर ₹773.50 तक आ गया।