Get App

Gainers & Losers: इंट्रा-डे में फटाफट 20% तक रिटर्न, इन 10 शेयरों से हफ्ते की शानदार शुरुआत

Gainers & Losers: दो कारोबारी दिनों में डेढ़ फीसदी टूटने के बाद आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आधे फीसदी से अधिक रिकवर हुए। आज की इस रौनक में जेबीएम ऑटो (JBM Auto) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) समेत इन 10 स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल रही। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 16:00
Gainers & Losers: इंट्रा-डे में फटाफट 20% तक रिटर्न, इन 10 शेयरों से हफ्ते की शानदार शुरुआत

JBM Auto । मौजूदा भाव: ₹719.00 (+2.59%)
सब्सिडरी जेबीएम इलेक्ट्रिक वेईक्स ने UITP इवेंट में ऑल-इलेक्ट्रिक सिटी बस इकोलाइफ (Ecolife) पेश किया तो जेबीएम ऑटो के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.45% उछलकर ₹725.00 पर पहुंच गए।

Omaxe । मौजूदा भाव: ₹106.55 (+12.75%)
पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास 260 एकड़ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप में ₹1000 करोड़ के निवेश के ऐलान पर ओमेक्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 14.26% उछलकर ₹107.98 पर पहुंच गए। पहले चरण में 127 एकड़ डेवलप किया जाएगा और अलग-अलग साइज के रेजिडेंशियल प्लॉट की बिक्री की जाएगी। यह प्रोजेक्ट उत्तरी भारत में कंपनी के ₹10 हजार करोड़ की बड़ी निवेश का योजना का हिस्सा है।

Bigbloc Construction । मौजूदा भाव: ₹70.60 (+9.71%)
सब्सिडरी स्टारबिगब्लॉक बिल्डिंग मैटेरियल के आईपीओ प्रस्ताव को मंजूरी पर बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयर आज इंट्रा-डे में 14.98% उछलकर ₹73.99 पर पहुंच गए।

Belrise Industries । मौजूदा भाव: ₹104.90 (+2.92%)
मार्च तिमाही तिमाही में सालाना आधार पर बेलराइज इंडस्ट्री का शुद्ध मुनाफा 574% बढ़कर ₹110.02 करोड़, रेवेन्यू 49% उछलकर ₹2,274 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 54.4% उछलकर ₹276 करोड़ और मार्जिन बढ़कर 12.13% पर पहुंचा तो शेयर भी इंट्रा-डे में आज 6.93% उछलकर ₹108.98 पर पहुंच गए।

United Drilling Tools । मौजूदा भाव: ₹243.05 (+20.00%)
₹108 करोड़ के नए ऑर्डर पर यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के शेयर 20% उछलकर ₹243.05 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

HBL Engineering । मौजूदा भाव: ₹603.55 (+2.30%)
साउथ सेंट्रल रेलवे से ₹133 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.04% उछलकर ₹619.75 पर पहुंच गए। यह कॉन्ट्रैक्ट विजयवाड़ा-बल्लारशाह लाइन पर रेलवे इंफ्रा डेवलपमेंट के काम के लिए मिला है।

Sterlite Tech । मौजूदा भाव: ₹99.41 (+19.27%)
एआई की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए स्टरलाइट टेक ने अगली पीढ़ी के डेटा सेंटर सॉल्यूशंस लॉन्च किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹100.02 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। कंपनी ने मॉडर्न बिल्डिंग्स, कैंपस और डेटा सेंटर्स के लिए हाई परफॉरमेंस फाइबक और कॉपर केबलिंग सॉल्यूशंस पेश किए हैं।

SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹42.85 (-2.19%)
मार्च 2025 तिमाही में ₹319 करोड़ के रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट के बावजूद एक्सपर्ट्स के सतर्क रुझान पर स्पाइसजेट के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.53% टूटकर ₹42.70 पर आ गए। धमाकेदार कारोबारी नतीजे के बावजूद ब्रोकरेजेज फर्म ने इसकी रेटिंग को होल्ड पर बरकरार रखा है और वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के अनुमान में कटौती की है। धीमी रिकवरी और मार्जिन पर दबाव से जुड़ी चिंताओं के चलते नुवामा ने इसके टारगेट प्राइस को घटाकर ₹48 और इनक्रेड इक्विटीज ने ₹47 कर दिया है।

Tata Motors । मौजूदा भाव: ₹686.70 (-3.56%)
जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन गाइडेंस को घटाकर 10% से 5-7% किया तो टाटा मोटर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.52% टूटकर ₹672.75 पर आ गए। टाटा मोटर्स के रेवेन्यू के बड़े हिस्सेदार जेएलआर ने गाइडेंस में यह कटौती चीन के प्रीमियम वेईकल मार्केटमें चुनौतियों के चलते की है। कंपनी का अनुमान है कि इस साल फ्री कैश फ्लो जीरो के आस-पास रह सकता है। हालांकि इसके बावजूद टाटा मोटर्स ने लॉन्ग टर्म की निवेश योजना और एफिसिएंसी के लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं किया।

JK Cement । मौजूदा भाव: ₹5981.00 (-1.88%)
एनएसई पर प्रति शेयर ₹6135.50 के भाव पर ₹52.87 करोड़ की ब्लॉक डील पर जेके सीमेंट के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.36% टूटकर ₹5952.05 पर आ गए।

Moneycontrol Hindi News

शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस, बजट, ट्रेंड और देश-दुनिया की खबरों को हिंदी में पढ़ने और समझने के लिए मनीकंट्रोल हिंदी से जुड़िए।

Tags: #share markets

First Published: Jun 16, 2025 4:00 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें