
UCO Bank । मौजूदा भाव: ₹29.88 (+1.49%)
केंद्र सरकार ने यूको बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेंद्र कुमार साबू का कार्यकाल तीन साल और बढ़ा दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.38% उछलकर ₹30.14 पर पहुंच गए। उनका मौजूदा कार्यकाल 20 नवंबर 2025 को समाप्त होगा।
Metropolis Healthcare । मौजूदा भाव: ₹2082.40 (+2.75%)
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने मेट्रोपोलिस क्वालिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक नई पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडिरी बनाई तो इसका स्वागत शेयरों ने भी किया और आज इंट्रा-डे में यह 3.09% उछलकर ₹2089.20 पर पहुंच गया।
Bajaj Housing Finance । मौजूदा भाव: ₹115.95 (+2.29%)
बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 1 लाख सिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए ₹1,000 करोड़ जुटाए तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 3.22% उछलकर ₹117.00 पर पहुंच गए। हर डिबेंचर्स की फेस वैल्यू ₹1,00,000 और टेन्योर 1,126 दिन है। इसका कूपन रेट 7.10% सालाना है।
Jetmall Spices । मौजूदा भाव: ₹27.60 (+2.00%)
रमन अग्रवाल, अंजू अग्रवाल और श्रे अग्रवाल ने जेटमल स्पाइसेज एंड मसाला के 15.60 शेयरों (26.03% इक्विटी हिस्सेदारी) खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाया तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 2% उछलकर ₹27.60 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। ये पहले ही शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के जरिए 20.10% इक्विटी हिस्सेदारी प्रमोटर सेलर से खरीद चुके हैं।
Godfrey Phillips । मौजूदा भाव: ₹3644.30 (+7.01%)
2:1 बोनस इश्यू से एडजस्ट होने के बाद आज गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हुई तो भाव इंट्रा-डे में 15.84% उछलकर ₹3945.00 पर पहुंच गए।
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹437.30 (+2.94%)
स्विगी की राइड-हेलिंग कंपनी रैपिडो में बड़ी हिस्सेदारी पर प्रोसुस की नजर है। इस रिपोर्ट पर स्विगी की शेयर आज इंट्रा-डे में 3.37% उछलकर ₹439.10 पर पहुंच गए।
Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹7.94 (-2.58%)
लगातार चार कारोबारी दिनों में करीब 12% की तेजी के बाद आज मुनाफावसूली के चलते वोडा आइडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.05% टूटकर ₹7.82 पर आ गए।
Edvenswa Enterprises । मौजूदा भाव: ₹46.02 (-4.03%)
एडवेंस्वा एंटरप्राइजेज के एक प्रमोटर वाई रमेश रेड्डी ने कंपनी से खुद को प्रमोटर से पब्लिक कैटेगरी में रखने का अनुरोध किया तो शेयरों को धक्का लगा और आज इंट्रा-डे में यह 4.28% टूटकर ₹45.90 पर आ गया। उनके पास कंपनी के 18.96 लाख शेयर (6.47% हिस्सेदारी) हैं।
Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2480.50 (-0.87%)
पेंट सेक्टर में कॉम्पटीशन हल्के होने की उम्मीद में एशियन पेंट्स के शेयर एक साल के निचले स्तर से काफी रिकवर हो गए। आज भी यह ग्रीन जोन में था। हालांकि सीएलएसए ने कहा कि कॉम्पटीशन अभी हल्का नहीं हुआ है और इसका वैल्यूएशन भी हाई है तो बिकवाली के दबाव में शेयर ₹2509.95 के इंट्रा-डे हाई से यह 1.39% टूटकर यह ₹2475.00 पर आ गया।
Landmark Cars । मौजूदा भाव: ₹639.50 (-2.47%)
लैंडमार्क कार्स ने ऐलान किया कि यूरो के मुकाबले भारतीय रुपये की कमजोरी के चलते मर्सिडीज अगले साल से कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.15% टूटकर ₹635.05 तक आ गए।