Get App

Godfrey Phillips India हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर देगी फ्री, ₹60 के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी की तय

Godfrey Phillips India Bonus Share: जून 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 356.31 करोड़ रुपये रहा। शेयर 4 अगस्त को बीएसई पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 8992.05 रुपये पर बंद हुआ

Ritika Singh
अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 22:54
Godfrey Phillips India हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर देगी फ्री, ₹60 के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी की तय

बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

बोनस इश्यू पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी ने बोनस शेयरों के ऐलान के साथ-साथ अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं।

जून 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 356.31 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 228.56 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1813.26 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 1358.81 करोड़ रुपये से 33.4 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी का EBITDA 25.3 प्रतिशत बढ़कर 338 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 270 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 22.7 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 24.8 प्रतिशत था।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 60 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। यह 22 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

फाइनल डिविडेंड पर 4 सितंबर को कंपनी की 88वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

Godfrey Phillips India का शेयर 4 अगस्त को BSE पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 8992.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 46700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

शेयर एक साल में 115 प्रतिशत और 6 महीनों में 91 प्रतिशत उछला है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Ritika Singh

Tags: #share markets

First Published: Aug 04, 2025 10:54 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें