Get App

इन चार शेयरों में आने वाले हैं ₹8800 करोड़, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

MSCI Rebalancing: एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव आज से प्रभावी हो रहा है। इसके चलते चार स्टॉक्स में ₹8800 करोड़ का निवेश आ सकता है। वहीं पांच और स्टॉक्स हैं जो या तो इंडेक्स से बाहर निकले हैं, या जिनका वेटेज कम हुआ है या वेटेज बढ़ा है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 14:07
इन चार शेयरों में आने वाले हैं ₹8800 करोड़, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Swiggy
ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने पर $29.3 करोड़ का निवेश आ सकता है।

Vishal Mega Mart
नुवामा के मुताबिक एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने पर विशाल मेगा मार्ट में $25.6 करोड़ का निवेश आ सकता है।

Waaree Energies India
वारी एनर्जीज इंडिया भी एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होगा और इसमें शामिल पर नुवामा के कैलकुलशन के हिसाब से इसमें $23.0 करोड़ का निवेश आ सकता है।

Hitachi Energy India
हिताची एनर्जी इंडिया के एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने पर नुवामा के मुताबिक इसमें $23.3 करोड़ का निवेश आ सकता है।

Sona BLW
नुवामा के कैलकुलेशन के मुताबिक एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर होने के चलते सोना बीएलडब्ल्यू से $16.5 करोड़ की निकासी हो सकती है।

Thermax
एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर होने के चलते थर्मैक्स से $11.7 करोड़ की निकासी हो सकती है।

CG Power
एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स में सीजी पावर पहले से ही शामिल है और इसका वेटेज बढ़ रहा है जिससे नुवामा के कैलकुलेशन के मुताबिक इसमें $5.6 करोड़ का निवेश आ सकता है।

Eternal (Zomato)
जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटर्नल का एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में वेटेज हल्का होगा और इसके चलते नुवामा के मुताबिक इसमें से $57.1 करोड़ की निकासी हो सकती है।

Asian Paints
एशियन पेंट्स का भी वजन एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स में हल्का होगा और नुवामा के कैलकुलेशन के मुताबिक इसके चलते पेंट कंपनी से $10.2 करोड़ की निकासी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें