Get App

आखिरी घंटे में चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 अंक उछला, निवेशकों ने ₹79,000 करोड़ कमाए

Share Market Today: आखिरी घंटे में जोरदार खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 14 नवंबर को लगातार 5वें दिन हरे निशान में बंद हुए। शुरुआती कारोबार में गिरावट और खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार ने दिन के आखिर में जोरदार रिकवरी की और हफ्ते का अंत पॉजिटिव नोट से किया। इस पूरे हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 2% की तेजी आई

Edited By: Vikrant singh
अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 16:48
आखिरी घंटे में चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 अंक उछला, निवेशकों ने ₹79,000 करोड़ कमाए

सुबह के कारोबार में बाजार का सेंटीमेंट कमजोर था। ग्लोबल बाजारों से मिले नेगेटिव संकेत से निवेशकों में सतर्कता देखी गई। बिहार विधानसभा चुनाव के चलते भी नतीजे सतर्क बने हुए थे। हालांकि, अंतिम आधे घंटे में अचानक आई तेज खरीदारी ने माहौल बदल दिया और दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 152 अंक या 0.20% बढ़कर 84,630.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31 अंक या 0.12% की बढ़त के साथ 25,910.05 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह की गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स ने लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज की

कौन से सेक्टर रहे मजबूत?
अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे। PSU बैंक इंडेक्स सबसे आगे रहा और 1% से ज्यादा चढ़ा। FMCG, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और ऑयल एंड गैस में भी हल्की बढ़त दर्ज हुई। वहीं दूसरी तरफ आईटी और मेटल इंडेक्स में गिरावट रही। ऑटो और मीडिया लगभग फ्लैट बंद हुए।

निवेशकों ने ₹79,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 473.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 473.20 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 79,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 79,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 19 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटरनल (Eternal) के शेयरों में 1.97 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic), ट्रेंट (Trent), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर 1.34 फीसदी से लेकर 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस (Infosys) का शेयर 2.58 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV), टाटा स्टील (Tata Steel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 0.57 फीसदी से लेकर 1.62 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,319 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,319 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,978 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,185 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 118 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 146 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें