Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 3 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि दिन के अधिकतर समय बाजार हरे और लाल निशान में झूलता रहा। हालांकि आखिरी घंटे में हुई जोरदारी खरीदारी से इसमें मजबूत रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 213 अंकों की मजबूती के साथ 0.26% चढ़कर 81,196 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57 अंक, यानी 0.23% की बढ़त के साथ 24,894 पर बंद हुआ। इस पूरे कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।
ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स आज 1.09 फीसदी उछलकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स में 0.78 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली। इस तेजी के चलते निवेशक आज करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये के फायदे में रहे।
मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी
इस पूरे कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक तेजी मेटल शेयरों में दिखी। निफ्टी मेटल इंडेक्स ने पूरे हफ्ते में 4% की छलांग लगाई। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में भी 2 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली और इसने बाजार की रिकवरी में अहम योगदान दिया। इनके अलावा रियल्टी, आईटी, फार्मा और FMCG इंडेक्स भी वीकली आधार पर हरे निशान में बंद हुए, लेकिन इनकी बढ़त मामूली रही।
निवेशकों ने ₹2.42 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3 अक्टूबर को बढ़कर 457.76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 1 अक्टूबर को 455.34 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 3.40 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद पावरग्रिड (Power Grid), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर 1.69 फीसदी से लेकर 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), सन फार्मा (Sun Pharma) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में 0.51 फीसदी से लेकर 1.06 फीसदी तक की गिरावट रही।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
4,339 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,339 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,712 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,486 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 141 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 190 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 83 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।