त्योहारों से पहले आने वाली यह राहत ग्राहकों की जेब पर बोझ हल्का कर सकती है।
GST काउंसिल की अहम बैठक शुरू
3-4 सितंबर को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक चल रही है, जिसमें टैक्स स्लैब को सरल बनाने और दरें घटाने पर चर्चा हो रही है।
आम जनता की नजरें बैठक पर
अगर टैक्स दरें कम की जाती हैं तो रोजमर्रा की चीजों से लेकर एसी, टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे बड़े प्रोडक्ट्स की कीमतें घट सकती हैं।
सिर्फ दो स्लैब की तैयारी
रिपोर्ट्स के अनुसार 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब हटाकर केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत स्लैब रखने का प्रस्ताव है।
एसी हो सकता है सस्ता
अभी एसी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। इसे 18 प्रतिशत करने पर कीमत लगभग 6 से 7 प्रतिशत तक घट सकती है।
एक यूनिट एसी पर करीब 1,500 से 2,500 रुपये तक की बचत हो सकती है।
बड़े स्मार्ट टीवी होंगे सस्ते
43 इंच से बड़े टीवी पर अभी 28 प्रतिशत टैक्स है। इसे 18 प्रतिशत करने पर कीमत में लगभग 2,000 से 3,000 रुपये तक की कमी आ सकती है।
फ्रिज की कीमत पर असर
रेफ्रिजरेटर अभी 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में हैं। अगर इन्हें 5 प्रतिशत स्लैब में लाया गया तो इनकी कीमतों में अच्छी-खासी कमी देखने को मिल सकती है।
वॉशिंग मशीन पर भी राहत
वॉशिंग मशीन पर भी फिलहाल 18 प्रतिशत टैक्स है। इसे 5 प्रतिशत करने पर ग्राहकों को सीधी राहत मिलेगी।
अंतिम फैसला कल तक
बैठक 4 सितंबर तक चलेगी। उसके बाद ही तय होगा कि किन प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटेगा और त्योहारी सीजन में ग्राहकों को कितनी राहत मिलेगी।