Get App

RBI के रेट कट के बाद FD और बचत खातों पर ब्याज दरें घटी, इन बैंकों ने किया बड़ा बदलाव

6 जून 2025 को RBI ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 50 आधार अंक (bps) घटाकर 5.50% कर दिया है। इस बदलाव के बाद बैंकों ने जमा दरों में कटौती करना शुरू कर दिया है

Edited By: Abhishek Gupta
अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 23:07
RBI के रेट कट के बाद FD और बचत खातों पर ब्याज दरें घटी, इन बैंकों ने किया बड़ा बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हालिया मौद्रिक नीति के बाद कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और बचत खाता ब्याज दरों में संशोधन किया है। ये बदलाव ब्याज दर चक्र में बदलाव का संकेत देते हैं, जिसमें अधिकांश बड़े बैंकों ने चुनिंदा अवधियों पर दरों में कमी की है। आइए जानते हैं भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा घोषित प्रमुख संशोधनों के बारे में।

हाल ही में, 6 जून 2025 को RBI ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 50 आधार अंक (bps) घटाकर 5.50% कर दिया है। इस बदलाव के बाद बैंकों ने जमा दरों में कटौती करना शुरू कर दिया है, क्योंकि वे आमतौर पर नीतिगत दरों में बदलाव के अनुरूप जमा दरों को एडजस्ट करते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक ने ₹3 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया है, जो 12 जून 2025 से प्रभावी हैं। संशोधित दरें अब 2.75% से 7.25% के बीच हैं। 390 दिनों की जमा पर अधिकतम ब्याज दर 7.25% लागू है। अन्य अवधियों में 5 से 15 bps की कटौती देखी गई है

RBI द्वारा हाल ही में रेपो रेट में की गई कटौती से जमा पर मिलने वाले रिटर्न पर असर दिखना शुरू हो गया है। बैंक आमतौर पर मौद्रिक दर में बदलाव के साथ जमा दरों को एडजस्ट करते हैं। ये बदलाव होने से हाई रिटर्न की तलाश करने वाले निवेशक जल्द ही लंबी अवधि की एफडी बुक करने या वैकल्पिक निश्चित आय वाले साधनों पर विचार कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें