Get App

हर महीने 10,000 रुपये कैसे बचाएं? वो भी बिना Netflix और कोल्ड कॉफी छोड़े

हर महीने 10,000 रुपये बचाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। बस थोड़ी सी समझदारी और स्मार्ट प्लानिंग चाहिए। और हां, इसके लिए न आपको अपनी Netflix सीरीज छोड़नी है, न ही अपनी फेवरेट कोल्ड कॉफी। जानिए आसान ट्रिक्स, जिनसे आप बिना तंगी के आराम से हर महीने 10,000 रुपये बचा सकते है

MoneyControl News
अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 12:51
हर महीने 10,000 रुपये कैसे बचाएं? वो भी बिना Netflix और कोल्ड कॉफी छोड़े

हर महीने 10,000 रुपये बचाना मुश्किल लग रहा है?
चिंता मत करो! न तो Netflix छोड़ना पड़ेगा, न ही अपनी फेवरेट कॉफी।
बस कुछ स्मार्ट चेंज अपनाओ और हर महीने 10,000 रुपये आपके पास होंगे।

ऑर्डर करना छोड़ो, घर का खाना अपनाओ
बाहर खाना या ऑनलाइन ऑर्डर = महीने का बड़ा खर्च।
हफ्ते में सिर्फ 5 दिन घर का खाना खाओ, 2,000 रुपये से 3,000 रुपये की सेविंग पक्की।

कौन-कौन सी सब्सक्रिप्शन बेकाम हैं?
कितने OTT, ऐप्स या जिम के पैसे कट रहे हैं जो आप यूज ही नहीं करते?
सिर्फ जरूरी सब्सक्रिप्शन रखो। 1,000 रुपये तक की सेविंग हो सकती है।

Gym बंद नहीं करो, समझदारी से चुनो
महंगे जिम छोड़कर पास का लोकल फिटनेस सेंटर या वॉक-योगा ट्राय करो।
फिट भी रहोगे और पैसे भी बचेंगे।

कैब छोड़ो, कारपूल या मेट्रो पकड़ो
रोजाना ओला-उबर की बजाय मेट्रो, बस या कारपूल चुनो।
महीने के 2,000 रुपये से 3,000 रुपये यूं ही बच सकते हैं।

अचानक में जल्दबाजी वाली शॉपिंग मत करो
कोई भी खरीदारी करने से पहले 24 घंटे रुक जाओ।
10 में से 6 चीजे फालतू लगेंगी। पैसे वहीं बच जाएंगे।

Payday पर SIP या RD सेट करो
सैलरी आते ही एक छोटा हिस्सा ऑटोमैटिक सेविंग्स में भेज दो।
बचाने का झंझट ही खत्म।

कैशबैक और डिस्काउंट का सही इस्तेमाल
पोटीएम, फोनपे, CRED जैसे ऐप्स पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स यूज करो।
सालभर में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये ऐसे ही वापस मिल सकते हैं।

मंथली खर्चों का हिसाब रखो
मोबाइल नोट्स या बजट ऐप में रोजाना का खर्च लिखो।
देखना – कहां फालतू पैसा जा रहा है, और कहां बचाया जा सकता है। छोटी-छोटी सेविंग से ही बड़ी चीजें बनती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें