Credit Cards

ये पांच बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे 7% से ज्यादा इंटरेस्ट रेट, जानें कहां मिल रहा सबसे ज्यादा फायदा 

आम लोगों के बीच बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) हमेशा से ही निवेश का सबसे अच्छा और पसंदीदा जरिया माना जाता रहा है। बैंक एफडी में किसी भी करह का कोई जोखिम नहीं होता है। इसके अलावा बैंक एफडी में पैसा इनवेस्ट करके आप टैक्स में कटौती का फायदा भी ले सकते हैं। बैंक एफडी में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है। हालांकि बावजूद इसके कई बार लोगों की शिकायत रहती थी कि बैंक एफडी पर मिलने वाला ब्याज काफी कम है। लेकिन पिछले कुछ महीने में लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी दोनों ही बैंकों ने एफडी पर ब्याज को बढ़ाया है। ऐसे में आइये एक नजर डालते हैं उन छोटे और बड़े बैंकों पर जो अपने ग्राहकों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का लाभ दे रहे हैं।

अपडेटेड Mar 30, 2023 पर 11:09
Story continues below Advertisement
आम लोगों के बीच बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) हमेशा से ही निवेश का सबसे अच्छा और पसंदीदा जरिया माना जाता रहा है

डीसीबी बैंक की एफडी
प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक अपने ग्राहकों को एफडी योजनाओं पर बढ़े हुए इंटरेस्ट का फायदा दे रहा है। यह बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर अपने ग्राहकों को 7.6 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। अगर इस बैंक में तीन साल के लिए 1 लाख रुपये जमा किया जाएं तो यह बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएंगे।

यूनियन बैंक
सरकारी सेक्टर का प्रमुख बैंक यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को एफडी योजनाओं पर शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। अगर आप इस बैंक नें 1 लाख रुपये इनवेस्ट करते हैं तो तीन साल में यह बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएंगे। बैंक एफडी पर 7.30 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दे रहा है।

बंधन बैंक
बंधन बैंक और सिटी यूनियन बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन साल की अवधि वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। इस फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किया गया 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगा।

डॉएचे बैंक
ड्यूश बैंक भी अपने कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट पर काफी अच्छा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बैंक फिलहाल एफडी स्कीम पर अपने ग्राहकों को 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बता दें कि जो भी विदेशी बैंक भारत में संचालित हो रहे हैं उनमें यह इंटरेस्ट रेट सबसे ज्यादा है। अगर आप इस बैंक में 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो पांच साल बाद यह रकम 2.12 लाख रुपये की हो जाएगी।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन समॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी उन बैंकों की लिस्ट में शामिल हैं जहां पर सबसे बेहतर इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। यह बैंक एफडी पर अपने ग्राहकों को 7.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। अगर आप इस बैंक में 1.5 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करते हैं तो आपको इस पर पांच साल बाद 2.14 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।