Get App

नए GST रेट्स से AC-TV-फ्रिज होंगे सस्ते, जानें कितना होगा फायदा

GST: फेस्टिव सीजन से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 12% और 28% वाले जीएसटी स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। अब सिर्फ 5% और 18% टैक्स लगेगा। इस बदलाव का सीधा असर AC, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कार और बाइक की कीमतों पर दिखेगा। 22 सितंबर से लागू होने वाले नए रेट्स से नवरात्रि और दिवाली की शॉपिंग और भी किफायती हो जाएगी

MoneyControl News
अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 16:31
नए GST रेट्स से AC-TV-फ्रिज होंगे सस्ते, जानें कितना होगा फायदा

फेस्टिव सीजन से पहले बड़ी खुशखबरी
सरकार ने 12% और 28% जीएसटी स्लैब खत्म कर दिए हैं। अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब रहेंगे। इससे AC, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कार और बाइक सब सस्ते होंगे।

22 सितंबर से लागू होंगे नए रेट्स
ये बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे। इसका सीधा फायदा नवरात्रि और दिवाली की शॉपिंग में मिलेगा।

AC पर होगा बड़ा फायदा
वोल्टास 1.5 टन AC अभी 41,990 रुपये का है। पुराने 28% GST पर इसकी कीमत 41,990 थी। अब 18% GST लगने पर यही AC 38,709 रुपये का मिलेगा। यानी सीधे 3,281 रुपये की बचत।

स्मार्ट टीवी भी हुआ सस्ता
40 इंच का स्मार्ट टीवी अभी 35,990 रुपये का है। पुराने टैक्स स्लैब में उस पर 28% जीएसटी लगता था। नए स्लैब में कीमत घटकर 33,178 रुपये रह जाएगी। मतलब 2,812 रुपये की बचत।

ऑनलाइन शॉपिंग में डबल फायदा
Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स पहले ही दिवाली डिस्काउंट देते हैं। अब जीएसटी कटौती के साथ दोगुना फायदा मिलेगा।

मिडिल क्लास परिवार होंगे खुश
मिडिल क्लास घरों पर बोझ कम होगा और लोग आसानी से बड़े प्रोडक्ट खरीद पाएंगे।

त्योहारी बिक्री में जबरदस्त उछाल
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार नवरात्रि और दिवाली सेल्स पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।

सरकार का बड़ा दिवाली गिफ्ट
सरकार का यह फैसला लोगों के लिए त्योहारी तोहफा माना जा रहा है। अब घर की जरूरतें और लग्जरी दोनों ही जेब पर हल्की पड़ेंगी।

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2025 4:31 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें