Get App

Bayer CropScience की AGM में ₹35 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड को मंजूरी

रिमोट ई-वोटिंग और एजीएम के दौरान हुई ई-वोटिंग के संयुक्त नतीजे कंपनी की वेबसाइट और BSE लिमिटेड की वेबसाइट पर निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार उपलब्ध होंगे।

alpha deskअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 6:09 PM
Bayer CropScience की AGM में ₹35 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड को मंजूरी

Bayer CropScience के शेयरधारकों ने 21 अगस्त, 2025 को हुई 67वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में ₹35 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन वित्तीय नतीजों को भी मंजूरी दी गई।

 

AGM, जो भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 12:45 बजे समाप्त हुई, में कई अहम फैसले लिए गए। शेयरधारकों ने ₹90 प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की पुष्टि की।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें