Get App

Bhageria Industries का ऐलान, शुरू किया इन प्रोडक्ट्स का कमर्शियल प्रोडक्शन

कुल मिलाकर, नई प्रोडक्ट लाइन और क्षमता विस्तार हाई-पोटेंशियल केमिकल सेग्‍मेंट्स में पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और डिमांड-ड्रिवन ग्रोथ पर Bhageria के शेयर के स्‍ट्रैटेजिक फोकस को रेखांकित करते हैं।।

alpha deskअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:17 AM
Bhageria Industries का ऐलान, शुरू किया इन प्रोडक्ट्स का कमर्शियल प्रोडक्शन

Bhageria Industries के शेयर ने प्लास्टिसाइज़र और एथोक्सिलेट्स की एक नई प्रोडक्ट लाइन के कमर्शियल उत्पादन की शुरुआत की घोषणा की है। यह लॉन्च महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) द्वारा 7 अक्टूबर, 2025 को दी गई 'कंसेंट टू ऑपरेट' से संभव हुआ।

 

नए लॉन्च किए गए प्लास्टिसाइज़र को पॉलीमर गुणों, विशेष रूप से PVC में लचीलापन और टिकाऊपन बढ़ाने के लिए बनाया गया है, जो केबल, फर्श, जूते और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स में एप्लीकेशन के लिए महत्वपूर्ण हैं। कंपनी का लक्ष्य पॉलीमर-बेस्ड वैल्यू चेन में बढ़ती डिमांड का लाभ उठाते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपनी सेवाएं देना है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें