Get App

Kantara Chapter 1 Collection Day 7: कंतारा का कलेक्शन पड़ा धीमा, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली ताबड़तोड़ कमाई

Kantara Chapter 1 Collection Day 7: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री ली है। रिलीज़ के पहले ही दिन से फिल्म ने सफलता की लहर बना दी है। देशभर में फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं और यह दर्शकों व समीक्षकों दोनों के दिल जीत रही है। कहना होगा कि यह साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही कांतारा: चैप्टर 1 लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 1:31 PM
Kantara Chapter 1 Collection Day 7: कंतारा का कलेक्शन पड़ा धीमा, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली ताबड़तोड़ कमाई
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली ताबड़तोड़ कमाई

Kantara Chapter 1 Collection Day 7: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री ली है। रिलीज़ के पहले ही दिन से फिल्म ने सफलता की लहर बना दी है। देशभर में फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं और यह दर्शकों व समीक्षकों दोनों के दिल जीत रही है। कहना होगा कि यह साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही कांतारा: चैप्टर 1 लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है और भारतीय सिनेमा में नए स्टैंडर्ड सेट कर रही है। जहां एक ओर फिल्म को हर तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर यह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, कंटारा चैप्टर 1 ने भारत में 7वें दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पिछले दिन, 6वें दिन की तुलना में अपनी कमाई में लगभग 27.1% की गिरावट देखी, जब इसने 34.25 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, कमाई में गिरावट के बावजूद, भारत में फिल्म द्वारा किया गया कुल कारोबार अब 316 करोड़ रुपये है।

कांतारा: चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर सच में रुकने वाली नहीं है। सिर्फ 4 दिनों में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड ₹335 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर साल का सबसे बड़ा वीकेंड रिकाॅर्ड किया है। देश-विदेश से लगातार प्यार और तारीफ मिल रही है, और फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है। बॉक्स ऑफिस पर लगातार दबदबा बनाए देखकर लगता है कि यह जल्द ही ₹1000 करोड़ के मुकाम तक पहुंचने वाली है।

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें