Kantara Chapter 1 Collection Day 7: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री ली है। रिलीज़ के पहले ही दिन से फिल्म ने सफलता की लहर बना दी है। देशभर में फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं और यह दर्शकों व समीक्षकों दोनों के दिल जीत रही है। कहना होगा कि यह साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही कांतारा: चैप्टर 1 लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है और भारतीय सिनेमा में नए स्टैंडर्ड सेट कर रही है। जहां एक ओर फिल्म को हर तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर यह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है।