Get App

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सोलर पैनल के लिए सिर्फ 6% के ब्याज पर मिलेगा लोन, जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सिर्फ 6% ब्याज दर पर ₹2 लाख तक का लोन दे रही है। जानिए इस योजना के फायदे, सब्सिडी और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 3:23 PM
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सोलर पैनल के लिए सिर्फ 6% के ब्याज पर मिलेगा लोन, जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) ने उन लोगों की काफी दिलचस्पी बढ़ाई है, जो अपने घरों को स्वच्छ और सस्ती सौर ऊर्जा से चलाना चाहते हैं। इस योजना के तहत सरकार छत पर सोलर पैनल लगाने वालों को 6% की कम ब्याज दर पर ₹2 लाख तक का लोन देती है। अगर किसी को ₹6 लाख तक का लोन चाहिए, तो उस पर वही ब्याज दर लागू होगी जो आम तौर पर होम लोन पर मिलती है।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 तक पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) ने इस योजना के तहत 5.79 लाख से ज्यादा आवेदन मंजूर किए हैं, जिनकी कुल रकम ₹10,907 करोड़ है।

पीएम सूर्य घर योजना क्या है?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है। इसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर आम लोगों को हर महीने मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य है। इस योजना में पात्र परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें