Get App

Raghav Juyal: कभी 10 लड़कों के साथ छोटे से कमरे में रहते थे राघव जुयाल, अब बॉलीवुड फिल्मों में मचा रहे हैं धमाल

Raghav Juyal: राघव जुयाल ने बॉलीवुड में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। उन्होंने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सक्सेस के बाद अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। एक्टर ने बताया कि कैसे शुरू में वह 10 लड़कों के साथ छोटे से कमरे में रहते थे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 12:20 PM
Raghav Juyal: कभी 10 लड़कों के साथ छोटे से कमरे में रहते थे राघव जुयाल, अब बॉलीवुड फिल्मों में मचा रहे हैं धमाल
कभी 10 लड़कों के साथ छोटे से कमरे में रहते थे राघव जुयाल

Raghav Juyal: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना आसान काम नहीं है, लेकिन आपके अंदर जुनून है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। इसका उदाहरण राघव जुयाल हैं। हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सक्सेस के बाद राघव अपने किरदार से लेकर डायलॉग तक फैंस के बीच में छाए हुए हैं। साल 2024 में एक्शन फिल्म 'किल' से लोगों के बीच छाने वाले राघव ने आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट के साथ अपने करियर में उंचाई हासिल की है। हालांकि, उनकी इस सक्सेस के पीछे बहुत संघर्ष भी है।

राघव का सफर बड़े पर्दे से बहुत पहले चालू हो गया था। वह पहली बार लाइम लाइट में तब आए थे जब उनका एक वायरल डांस वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उन्हें रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में अपना हुनर दिखाने का चांस मिला था। शो में अपना जलवा दिखाने के बाद राघव 'स्लो मोशन के किंग' के नाम से फेमस हुए।

टीवी जगत में शौहरत कमाने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में वह अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत में राघव ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों और अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की है। बता दें कि राघव जुयाल के 'स्लो मोशन डांस' को कॉकरोच डांस भी कहा जाता है।

राघव जुयाल ने बताया कि जब मैं आया तो मेरे पास कुछ नहीं था, लेकिन मैं उस दौर में भी नराश नहीं हुआ। मैं कभी यह सोचकर उदास नहीं हुआ कि अरे, देखो मेरे पास कुछ भी नहीं है, या फिर ये हो नहीं पा रहा है। मैंने हर चीज का भरपूर लुफ्त उठाया है। मुझे वड़ा पाव खाने में अच्छा लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें