Raghav Juyal: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना आसान काम नहीं है, लेकिन आपके अंदर जुनून है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। इसका उदाहरण राघव जुयाल हैं। हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सक्सेस के बाद राघव अपने किरदार से लेकर डायलॉग तक फैंस के बीच में छाए हुए हैं। साल 2024 में एक्शन फिल्म 'किल' से लोगों के बीच छाने वाले राघव ने आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट के साथ अपने करियर में उंचाई हासिल की है। हालांकि, उनकी इस सक्सेस के पीछे बहुत संघर्ष भी है।