Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : एफआईआई की खरीदारी 9 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र में भी जारी रही और उन्होंने 1,308 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे। डीआईआई ने भी कल के दिन 864 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 9:06 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 243.36 अंक या 0.52% गिरकर 46,358.42 पर, एसएंडपी 500 18.61 अंक या 0.28% गिरकर 6,735.11 पर बंद हुआ

Market news : FIIs की तरफ से बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। कल लगातार तीसरे दिन कैश में खरीदारी देखने को मिली है। वायदा में भी थोड़ी कवरिंग हुई है। बावजूद इसके गिफ्ट निफ्टी में हल्का दबाव है वहीं अमेरिकी इंडेक्सों में कल गिरावट दिखी थी। एशिया भी नरमी देखने को मिल रही है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारत-US के पटरी पर लौटते रिश्ते

भारत-US के रिश्ते पटरी पर लौटते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। उन्होंनें गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी है। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी है। ट्रेड डील की अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की गई है। इधर अमेरिकी वित्त मंत्री भी बोले हैं कि ऑयल खरीद पर भारत के साथ रीबैलेंसिंग पर चर्चा हो रही है।

TCS ने पेश किए अच्छे Q2 नतीजे, टाटा एलेक्सी के मार्जिन में भी सुधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें