TT Jagannathan death: किचन अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी TTK प्रेस्टीज लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस टी.टी. जगन्नाथन का गुरुवार देर रात निधन हो गया। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अक्सर 'किचन मोगुल' कहे जाने वाले जगन्नाथन पिछले 50 वर्षों से TTK प्रेस्टीज के बोर्ड से जुड़े हुए थे और TTK ग्रुप को मुश्किल हालात से निकलाने और उसे कर्ज मुक्त बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।