हर मौसम के साथ अगर कुछ सबसे ज्यादा परेशान करता है, तो वो है बालों का झड़ना। चाहे त्योहारों की तैयारियां चल रही हों या रोज की भागदौड़, बालों की टूटन और पतलापन किसी भी महिला के आत्मविश्वास को हिला सकता है। बाजार के महंगे शैंपू और कंडीशनर के दावे सुनने में भले बड़े असरदार लगें, लेकिन ज्यादातर मामलों में नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं मिलते। यही वजह है कि अब फिर से लोग पुराने घरेलू नुस्खों की ओर लौट रहे हैं क्योंकि नेचुरल उपाय न सिर्फ सस्ते होते हैं, बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाते हैं।
