Get App

Hair Care Tips: झड़ते बालों का रामबाण उपाय! नारियल तेल में मिलाएं ये चीज, दिखेगा कमाल

Hair Care Tips: बालों का झड़ना अब आम परेशानी बन गई है। महंगे शैंपू और ऑयल भी कई बार असर नहीं दिखाते। ऐसे में बालों को फिर से मजबूत और चमकदार बनाने के लिए नेचुरल नुस्खे आजमाना सबसे बेहतर तरीका है। बस दो घरेलू चीजें मिलाकर आप पा सकती हैं घने, मुलायम और झड़ने से मुक्त बाल

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 1:08 PM
Hair Care Tips: झड़ते बालों का रामबाण उपाय! नारियल तेल में मिलाएं ये चीज, दिखेगा कमाल
Hair Care Tips: नारियल तेल और पके हुए चावल का यह कॉम्बिनेशन बालों को अंदर से मजबूत बनाता है।

हर मौसम के साथ अगर कुछ सबसे ज्यादा परेशान करता है, तो वो है बालों का झड़ना। चाहे त्योहारों की तैयारियां चल रही हों या रोज की भागदौड़, बालों की टूटन और पतलापन किसी भी महिला के आत्मविश्वास को हिला सकता है। बाजार के महंगे शैंपू और कंडीशनर के दावे सुनने में भले बड़े असरदार लगें, लेकिन ज्यादातर मामलों में नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं मिलते। यही वजह है कि अब फिर से लोग पुराने घरेलू नुस्खों की ओर लौट रहे हैं क्योंकि नेचुरल उपाय न सिर्फ सस्ते होते हैं, बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाते हैं।

नारियल तेल और चावल का कॉम्बिनेशन ऐसा ही एक आसान और असरदार उपाय है, जो आपके बालों को जड़ों से पोषण देता है, उनकी चमक लौटाता है और टूटने की समस्या को कम करता है। तो अगर आप भी बालों की मजबूती और घनापन वापस पाना चाहती हैं, तो अब रसोई से ही शुरू करें हेयर केयर रूटीन।

बालों के लिए ये देसी फॉर्मूला

अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं, तो केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय अब घरेलू नुस्खे अपनाने का समय आ गया है। कंटेंट क्रिएटर चितवन गर्ग ने एक ऐसा सिंपल तरीका बताया है जो आपके बालों को अंदर से मजबूत बनाता है और पहले इस्तेमाल में ही फर्क दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें