Bhageria Industries के शेयर ने घोषणा की है कि वह अपने बोईसर तारापुर प्लांट में क्षमता का विस्तार करेगी, जिसका लक्ष्य एच-एसिड का प्रोडक्शन 400 MT/M से बढ़ाकर 500 MT/M करना है। इस विस्तार से कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 50 करोड़ रुपये से 55 करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।