HDFC AMC Shares: इस साल अप्रैल के शुरुआती दिनों में एक साल के निचले स्तर से एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं। अब यह रिकवरी इसके लिए भारी पड़ रही है क्योंकि ब्रोकरेज फर्म सिटी का मानना है कि यह स्टॉक काफी महंगा हो चुका है। सिटी ने निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी है और इसे फिर से सेल रेटिंग दी है। इससे एचडीएफसी एएमसी के शेयरों को आज झटका लगा और यह 2% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 1.81% की गिरावट के साथ ₹5560.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.44% टूटकर ₹5523.90 तक आ गया था।