Get App

Stocks to Sell: फटाफट बेच दें यह शेयर, एक्सपर्ट्स को लग रहा काफी महंगा, आपके पोर्टफोलियो में है?

Stocks to Sell: कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जिसे लेकर सब कुछ पॉजिटिव होता है यानी कि कंपनी की कारोबारी एक्टिविटीज सपोर्टिव होती है लेकिन इसके बावजूद एक्सपर्ट्स सावधान रहने को कहते हैं। ऐसा ही एक स्टॉक है जो पिछले कुछ समय से इतना उछल चुका है कि अब सिटी के एनालिस्ट्स ने फटाफट इसे बेचने की सलाह दी है। चेक करें कि क्या यह आपके पोर्टफोलियो में है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 4:09 PM
Stocks to Sell: फटाफट बेच दें यह शेयर, एक्सपर्ट्स को लग रहा काफी महंगा, आपके पोर्टफोलियो में है?
HDFC AMC Shares: इस साल अप्रैल के शुरुआती दिनों में एक साल के निचले स्तर से एचडीएफसी एसेत मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं। अब यह रिकवरी इसके लिए भारी पड़ रही है क्योंकि ब्रोकरेज फर्म सिटी का मानना है कि यह स्टॉक काफी महंगा हो चुका है।

HDFC AMC Shares: इस साल अप्रैल के शुरुआती दिनों में एक साल के निचले स्तर से एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं। अब यह रिकवरी इसके लिए भारी पड़ रही है क्योंकि ब्रोकरेज फर्म सिटी का मानना है कि यह स्टॉक काफी महंगा हो चुका है। सिटी ने निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी है और इसे फिर से सेल रेटिंग दी है। इससे एचडीएफसी एएमसी के शेयरों को आज झटका लगा और यह 2% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 1.81% की गिरावट के साथ ₹5560.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.44% टूटकर ₹5523.90 तक आ गया था।

HDFC AMC का क्या टारगेट फिक्स किया है CITI ने?

सिटी ने एचडीएफसी एएमसी के शेयरों के लिए ₹4775 का टारगेट फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से सेल रेटिंग दी है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 19 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं बाकी एनालिस्ट्स में से आठ ने इसे होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।

एचडीएफसी एएमसी पर बेयरेश क्यों है सिटी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें