Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार 12 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: शुक्रवार 12 दिसंबर को 13 कंपनियों के स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। कई कंपनियों को बड़े ऑर्डर, अधिग्रहण, हिस्सेदारी खरीद और टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप मिली हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 8:41 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार 12 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
GAIL ने बताया कि उसे CGST दिल्ली साउथ कमिश्नरेट से ₹143.08 करोड़ का GST डिमांड ऑर्डर मिला है।

Stocks to Watch: शुक्रवार 12 दिसंबर को बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। कई कंपनियों ने बड़े प्रोजेक्ट, अधिग्रहण, हिस्सेदारी खरीद, ऑर्डर बुक और टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप जैसी घोषणाएं की हैं। इनमें पावर, बैंकिंग, डिफेंस, FMCG, इंफ्रा, मैन्युफैक्चरिंग और टेक सेक्टर की 13 कंपनियां शामिल हैं। ऐसे में इन स्टॉक्स में तेज हलचल और ट्रेडिंग के मौके मिल सकते हैं।

Tata Power

टाटा पावर को REC की सब्सिडियरी REC पावर डेवलपमेंट एंड कस्लटेंसी लिमिटेड से ₹156 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। यह LoI कंपनी को Jejuri Hinjewadi Power Transmission Limited नामक प्रोजेक्ट SPV के अधिग्रहण के लिए जारी किया गया है।

SBI

सब समाचार

+ और भी पढ़ें