Magh Mela 2026: हिंदू धर्म में माघ के महीने को स्नान दान के लिए बहुत महत्वनूर्ण माना जाता है। इस माह में गंगा स्नान का बहुत महत्व है। मान्यता है कि इस महीने में जो भी लोग गंगा स्नान करते हैं, वे पाप मुक्त हो जाते हैं और जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है और मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। इसी माह में माघ मेले का भी आयोजन होता है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के तट पर लगने वाला ये मेला हिंदू धर्म के सबसे पवित्र आयोजनों में से एक माना जाता है। माघ मेले की शुरुआत हर साल पौष पूर्णिमा से होती है। इस साल माघ मेले के दौरान 75 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसमें गंगा स्नान बहुत पुण्य देने वाला हो सकता है।
