Bharti Airtel को डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन्स, जम्मू & कश्मीर LSA (‘DoT’) से सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन नियमों के कथित उल्लंघन के लिए 1.12 लाख रुपये के जुर्माने की सूचना मिली है। यह सूचना 8 अक्टूबर, 2025 को भारतीय मानक समय (IST) 12:44 बजे प्राप्त हुई।