Biocon लिमिटेड (Biocon Ltd) ने कैप्टिव ऑफ-साइट सोलर ऊर्जा पावर प्लांट से सोलर पावर खरीदने के लिए Pro-zeal Green Power Sixteen Private Limited (PGPSPL) में ₹1.40 करोड़ तक का निवेश करने की मंजूरी दे दी है। इस निवेश में PGPSPL की चुकता इक्विटी शेयर कैपिटल में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना शामिल है।
