Carysil Ltd के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने किचन अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरिंग/असेंबली लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी है। यह फैसला 24 सितंबर, 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया। यह विस्तार भावनगर, गुजरात में कंपनी की फैसिलिटी में एक इंटीग्रेटेड ग्लास प्रोसेसिंग प्लांट सहित एक नई फैक्ट्री बिल्डिंग में होगा।