चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।चुनाव आयोग के अनुसार इन पांच सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को कराया जाएगा। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। उन्होंने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 6 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर को की जाएगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है।
केजरीवाल जा सकते हैं राज्यसभा!
बता दें कि, चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, AAP नेता संजीव अरोड़ा ने 1 जुलाई 2025 को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। पहले ये कयास लगाए जा रहे थें कि पंजाब की राज्यसभा सीट से अब AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं। अरविंद केजरीवाल AAP का सबसे बड़ा चेहरा हैं। दिल्ली में चुनाव हारने के बाद अब वह सिर्फ पार्टी के संयोजक हैं। AAP ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया है। ऐसे में संजीव अरोड़ा के विधानसभा जाने के बाद उनकी जगह केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं। हालांकि, आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कह चुके हैं कि वह राज्यसभा नहीं जाएंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।