Get App

जम्मू कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

Rajya Sabha By-Election : इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 6 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर को की जाएगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 2:27 PM
जम्मू कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है आयोग की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।चुनाव आयोग के अनुसार इन पांच सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को कराया जाएगा। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। उन्होंने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 6 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर को की जाएगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें