Cochin Shipyard के शेयरों में मंगलवार के कारोबार में 2 प्रतिशत की गिरावट आई और भाव 1,838.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, क्योंकि निवेशकों की कारोबारी धारणा कमजोर हो गई. यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में लिस्टेड है. मनीकंट्रोल के विश्लेषण के अनुसार, 22 जुलाई, 2025 तक शेयर में फिलहाल मंदी की कारोबारी धारणा है.