Get App

Dividend Stocks: हर शेयर पर 16 रुपये डिविडेंड देगी यह IT कंपनी, जानिए डिटेल

यह घोषणा आगामी AGM में शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है।

alpha deskअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 2:31 PM
Dividend Stocks: हर शेयर पर 16 रुपये डिविडेंड देगी यह IT कंपनी, जानिए डिटेल

Cyient के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹16 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

 

यह डिविडेंड, अगर शेयरधारकों द्वारा सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में अप्रूव किया जाता है, तो उन सदस्यों को दिया जाएगा जिनके नाम कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में हैं या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड में बेनिफिशियल मालिक के तौर पर हैं, जिसकी रिकॉर्ड डेट उचित समय पर बताई जाएगी।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें