Get App

HDFC म्यूचुअल फंड ने बेचे इस कंपनी के 10 लाख शेयर

HDFC म्यूचुअल फंड की शेयरहोल्डिंग KNR Constructions के 10 लाख शेयर 11 नवंबर, 2025 को बेचने के बाद।

alpha deskअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:49 AM
HDFC म्यूचुअल फंड ने बेचे इस कंपनी के 10 लाख शेयर

HDFC म्यूचुअल फंड ने 11 नवंबर, 2025 को KNR Constructions के 10 लाख शेयर बेचकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। इस लेनदेन के बाद फंड की हिस्सेदारी कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 5.45 प्रतिशत रह गई है।

 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Substantial Acquisition of Shares and Takeovers) रेगुलेशंस, 2011 के रेगुलेशन 29(2) के तहत दी गई जानकारी के अनुसार, इस बिक्री से फंड की शेयरहोल्डिंग में कमी आई है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें