Get App

Hero MotoCorp का बड़ा ऐलान, इस तारीख से हर्षवर्धन चितले संभालेंगे कंपनी की कमान

धीरज कपूर, कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर, Hero MotoCorp लिमिटेड ने इस रिलीज पर हस्ताक्षर किए और इसे सबमिट किया।

alpha deskअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 9:38 AM
Hero MotoCorp का बड़ा ऐलान, इस तारीख से हर्षवर्धन चितले संभालेंगे कंपनी की कमान

Hero MotoCorp लिमिटेड ने श्री हर्षवर्धन चितले को 5 जनवरी, 2026 से अपना नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है। यह फैसला 8 सितंबर, 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया।

 

श्री चितले के पास B2B और B2C दोनों क्षेत्रों में तीन दशकों से अधिक का वैश्विक नेतृत्व अनुभव है, जिसमें इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, लाइटिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में विशेषज्ञता शामिल है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से लिस्टेड और मल्टीनेशनल कॉरपोरेशंस में वरिष्ठ कार्यकारी पदों पर काम किया है, और लगातार ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी दी है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें