Hindustan Zinc Limited को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर - उदयपुर के आयुक्त कार्यालय से एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें टैक्स की मांग और लागू ब्याज के साथ ₹73.46 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह जुलाई 2016 से जून 2017 की अवधि के दौरान खानों में इनपुट के रूप में इस्तेमाल किए गए सीमेंट पर लिए गए CENVAT क्रेडिट को उलटने से संबंधित है।