Get App

हिन्दुस्तान जिंक को CENVAT क्रेडिट के संबंध में ₹73.46 लाख के जुर्माने की सूचना मिली

कंपनी ने यह जानकारी सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएँ) विनियम, 2015 के विनियमन 30 के तहत दी है।

alpha deskअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 10:30 PM
हिन्दुस्तान जिंक को CENVAT क्रेडिट के संबंध में ₹73.46 लाख के जुर्माने की सूचना मिली

Hindustan Zinc Limited को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर - उदयपुर के आयुक्त कार्यालय से एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें टैक्स की मांग और लागू ब्याज के साथ ₹73.46 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह जुलाई 2016 से जून 2017 की अवधि के दौरान खानों में इनपुट के रूप में इस्तेमाल किए गए सीमेंट पर लिए गए CENVAT क्रेडिट को उलटने से संबंधित है।

 

आदेश संख्या 01/CE/UDR/2025-26, दिनांक 1 अक्टूबर, 2025, कंपनी को 4 अक्टूबर, 2025 को शाम 05:00 बजे प्राप्त हुआ।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें