JSW Steel के शेयर ने NSE पर 1,115.50 रुपये का सबसे ज्यादा भाव छुआ। सुबह 9:20 बजे, शेयर 1,111.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 0.64 प्रतिशत ज्यादा था। इस प्रदर्शन ने शेयर को निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल कर दिया है।