Get App

Marico को झटका! ऑफिस पर इनकम टैक्स के अधिकारियों की हलचल

कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर।

alpha deskअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 7:36 AM
Marico को झटका! ऑफिस पर इनकम टैक्स के अधिकारियों की हलचल

17 सितंबर, 2025 को आयकर विभाग के अधिकारियों ने भारत में Marico Limited के कई कार्यालयों और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का दौरा किया। कंपनी अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है, और कार्यवाही जारी है।

 

Marico Limited ने कहा है कि इस कार्रवाई का कंपनी के कारोबारी कामकाज पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। कंपनी SEBI लिस्टिंग रेगुलेशंस के तहत जरूरी खुलासे करेगी यदि किसी और अपडेट की जानकारी देनी होती है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें