Muthoot Finance लिमिटेड ने 2030 में देय 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर के 6.375 प्रतिशत सीनियर सिक्योर्ड नोट्स के भाव को मंजूरी दी है, जिसे 4 अरब अमेरिकी डॉलर के ग्लोबल मीडियम टर्म नोट प्रोग्राम के तहत 2030 में देय 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर के 6.375 प्रतिशत सीनियर सिक्योर्ड नोट्स के साथ कंसॉलिडेटेड किया जाएगा और एक सिंगल सीरीज बनाई जाएगी।