Get App

Polycab India को झटका या राहत! एसेसमेंट वर्ष 2014-15 से 2023-24 के लिए मिला टैक्स ऑर्डर

Polycab India Limited की वाइस प्रेसिडेंट – लीगल और कंपनी सेक्रेटरी Manita Carmen A. Gonsalves ने उपरोक्त जानकारी दी है।

alpha deskअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 8:21 AM
Polycab India को झटका या राहत! एसेसमेंट वर्ष 2014-15 से 2023-24 के लिए मिला टैक्स ऑर्डर

Polycab India Limited ने घोषणा की है कि उसे एसेसमेंट वर्ष 2014-15 से 2023-24 (FY 2013-14 से FY2022-23) के लिए कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (अपील) [CIT(A)] के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर 31 अगस्त, 2025 को मिले हैं, जो इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 250 के तहत हैं। यह कंपनी द्वारा एक्ट की धारा 143(3) के साथ धारा 147 के तहत पास किए गए ऑर्डर के खिलाफ दायर अपील के बाद मिला है।

 

आकलन अधिकारी ने पहले उक्त ऑर्डर में कुछ जोड़ और अस्वीकृति की थी, जिसकी सूचना 30 जनवरी, 2025 और 1 अप्रैल, 2025 को दी गई थी। अपील में, CIT(A) ने कंपनी द्वारा उठाए गए ज्यादातर तर्कों को मान लिया है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें