Poonawalla Fincorp लिमिटेड ने ₹1,00,000 के फेस वैल्यू वाले सुरक्षित, रिडीमेबल, रेटेड, लिस्टेड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने की घोषणा की है, जो कुल मिलाकर ₹2,000 करोड़ तक है। इस फैसले को फाइनेंस कमेटी ने मंजूरी दी थी, जिसे 28 अक्टूबर, 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अधिकृत किया था। ये NCD प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से डीमैटरियलाइज्ड फॉर्म में जारी किए जाएंगे।
