Prataap Snacks Limited ने 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹5.00 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर (10 प्रतिशत) पर ₹0.50 के डिविडेंड की घोषणा की। यह घोषणा 6 अगस्त 2025, बुधवार को आयोजित 16वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद की गई। AGM में सदस्यों द्वारा कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।
